CG News : 5350 मीटर लंबी हिमालय चोटी पर जशपुर के युवाओं ने की चढ़ाई
CG News : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के युवाओं ने हिमाचल प्रदेश की दुहांगन वैली में हिमालय की 5350 मीटर ऊंचाई तक सफलतापूर्वक चढ़ाई की है, ट्राइबल अल्पाइन एक्सपीडिशन हिमालय 2025 के तहत इस अभियान को पूरा कर इन पर्वतारोहियों ने छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित किया है.
मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
साय ने इन युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जानकारी के मुताबिक अभियान के दौरान दल के सदस्यों ने ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और आइस क्लाइंबिंग जैसी भयावह गतिविधियों में भी अपनी चढ़ाई जा जारी रखी, यह दल जशपुर जिला प्रशासन के सहयोग से सितंबर महीने में पर्वतारोहण के लिए रवाना हुआ था.
साय ने की युवाओं की सराहना
मुख्यमंत्री ने पर्वतारोही के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि, जशपुर के युवाओं ने यह साबित कर दिया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से हर ऊंचाई को हासिल किया जा सकता है, युवाओं ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि शासन के सहयोग से उन्हें आदिवासी वनांचल क्षेत्र जशपुर से हिमालय जाने और विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला.
युवाओं ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, विष्णुदेव साय में कहा कि इस उपलब्धि से जिले के आदिवासी भी युवा एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति जागरूक होंगे, दल के सदस्यों ने साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन के सहयोग से ही उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनने और यह उपलब्धि हासिल करने का मौका मिला उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि, यह अनुभव अन्य युवाओं को भी एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भविष्य में एक मजबूत नींव तैयार करेगा.

