Rail Rakshak Dal : अब नहीं होंगे रेल हादसे बना रेलवे रक्षक दल
Rail Rakshak Dal : देश में पिछले कुछ दिनों से काफी रेल दुर्घटनाएं हो रही है इन रेल दुर्घटनाओं के बाद से ही लगातार रेलवे प्रशासन का विरोध किया जा रहा था और उनके ऊपर लगातार सवाल भर उठाए जा रहे थे. ऐसे में इन सवालों और विरोधों के बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है.
दरअसल भारतीय रेलवे ने बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए रेलवे रक्षक दल का गठन किया है. यह दल दुर्घटना स्थल पर तुरंत पहुंचकर बचाव कार्य करने में सक्षम होगा.
मिली जानकारी के अनुसार इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारतीय रेलवे ने इस पहल की शुरुआत उत्तर पश्चिमी रेलवे (NWR) जोन से की है. अब देखना यह होगा कि रेलवे प्रशासन कि यह पहल कितनी कारगर साबित होती है.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.