CG News : महासमुंद जिले में मॉब लिंचिंग से दलित की हुई मौत
CG News : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है, यह पूरा मामला ग्राम पतेरापाली का है, जहां ग्रामीणों ने एक दलित व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी, इस व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाया गया था, मृतक की पहचान कौशल सहिस के रूप में हुई है मृतक का शव रविवार को गांव से दूर मुक्तिधाम के पास मिला है। पूरा मामला ग्राम पतेरापाली का है।
ग्रामीणों ने कौशल को चोरी के आशंका में पकड़ा
सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 10 बजे कौशल सहिस को गांव से एक किलोमीटर दूर रेलवे पटरी के पास वन भूमि में केबल जलाकर तांबे का तार निकालते देखा गया , धुआं देखकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और उसे पकड़ लिया, चोर पकड़े जाने की सूचना मिलते ही गांव में भीड़ बढ़ गई |
चोरी की आशंका के कारण ग्रामीण की मौत
सूत्रों के अनुसार पतेरापाली गांव में पिछले तीन दिनों में पोल्ट्री फार्म और अन्य स्थानों पर बोर से केबल वायर चोरी की घटनाएं हुई थी, ग्रामीणों को संदेह था कि कौशल सहिस इन चोरियों में शामिल था। रविवार सुबह कौशल सहिस का शव मुक्तिधाम के पास पड़ा मिला।
फॉरेसिक टीम की जाँच
फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच में मारपीट के कारण अंदरूनी चोट से मौत होने की बात कही । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शोंप दिया |कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे | वहीं फॉरेंसिक टीम को शर्ट में घसीटने , फुलपेंट में मिटटी और हाँथ में चोंट के निशान मिले|
गंभीर चोंट से हुई मौत
टीम का कहना है कि उसे बचाने की कोशिश में पानी पिलाया गया हैं | फॉरेंसिक टीम को मृतक के कपड़े पर जिस तरह मिट्टी के निशान मिले हैं उससे यह पता चलता है कि उसके साथ मार –पीट हुई है और गम्भीर चोंट आई जिससे उसकी मौत हो गई |



