CG News : सहकारी समिति कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन की दे रहे चेतावनी
CG News : छत्तीसगढ़ से सहकारी समिति के कर्मचारियों को लेकर मामला सामने आया है, जहाँ धान खरीदी सीजन से पहले सहकारी कर्मचारी आन्दोलन पर उतर आए हैं.
क्या है पूरा विवरण
जानकारी के अनुसार, दुर्ग संभाग की 502 समितियों के लगभग दो हजार कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया, कर्मचारियों द्वारा सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि उनकी चार सूत्रीय लंबित मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आगामी सीजन में धान खरीदी का बहिष्करण करेंगे और जल्द ही आन्दोलन की शुरुआत करेंगे.
जानिए क्या हैं मांगे ?
सहकारियों की 2 प्रमुख मांगें हैं कि, उन्हें साल 2024-25 की सुखत राशि समितियों को दी जाए साथ ही, धान परिवहन में देरी न हो और खरीदी केंद्रों में शून्य शॉर्टेज पर प्रोत्साहन राशि कि व्यवस्था की जाए.
कर्मचारियों ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी शासन के कई वादे अधूरे हैं, जिसकी वजह से समितियों की वित्तीय स्थिति बिगड़ गई है.
आखिर कितनी समितियां सेवा में कार्यरत हैं
प्रदेश की लगभग 2058 समितियां और 2739 उपार्जन केंद्र किसानों की सेवा में कार्यरत हैं दरअसल, धान परिवहन में देरी की वजह से समितियों को लगातार हानि का सामना करना पड़ रहा है साथ ही, मार्कफेड द्वारा भुगतान से पहले ही सुखत व्यय की राशि काट ली जाती है, जिसकी वजह से समिति कर्मचारियों को सही समय पर वेतन नही मिल पता है.
कमेटी की हुई बैठक
संगठन ने जानकारी दी कि, दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, हालांकि विभागीय स्तर पर उनका क्रियान्वयन अब तक नही किया गया है.
कौन सा पत्र दे रहा था सुखत राशी का निर्देश
सूचना के अनुसार, खाद्य विभाग का वह पत्र जिसमें समितियों को सुखत की राशि देने का निर्देश था, वह आज तक अमल में नहीं लाया गया सकर्मचारियों ने खाद्य विभाग से संबंधित अपनी दो प्रमुख मांगें रखी हैं.
क्या हैं मांगें ?
कर्मचारियों की मांग है कि, धान खरीदी की सुखत राशि समितियों को दी जाए, साथ ही धान परिवहन में देरी न हो और खरीदी केंद्रों में शून्य शॉर्टेज पर प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया जाय.


