CG News : छठ पर्व समापन में कुनकुरी छठ घाट पहुंचे CM साय
CG News : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी छठ घाट पर मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया, छठ महापर्व के शुभ अवसर पर आज सीएम साय ने कुनकुरी छठ घाट को अलंकृत करने की घोषणा की, जिसमें घाट के सौंदर्यीकरण में लगभग 5 करोड़ 17 लाख रुपए लगेंगे.
घाट में स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे साय
जानकारी के मुताबिक, छठ पर्व के बाद सीएम साय कुनकुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर दर्शन के लिए गए,उन्होंने महाप्रभु श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा और भगवान बलराम के दर्शन पूजा-अर्चना में शामिल हुए.
जानिए किस कार्यक्रम में हिस्सा लिए मुख्यमंत्री
श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा आयोजित, कुनकुरी द्वारा तुलसी अर्चन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भाग लिया और उन्होंने 51 हजार तुलसी दल अर्पित किए और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रदेश की प्रगति,समरसता और जनकल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा.
इस पर्व को लेकर क्या कहा साय ने ?
सीएम साय ने प्रदेशवासियों के सुख,समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना करते हुए साय ने इस पर्व को लोक आस्था, पवित्रता और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया है. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया के प्रति कृतज्ञता का पर्व है, यह हमारे जीवन को संयम,आत्मविश्वास और सामाजिक समरसता का संदेश देता है.
छठ व्रत से श्रद्धालुओं को मिलेंगी सुविधाएँ
सीयम ने बताया कि, व्रत से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और प्रदेश सरकार धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
कौन – कौन उपस्थित रहे मंदिर में
जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर, एसपी,जनप्रतिनिधि, व्रती महिलाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे,सभी की मौजूदगी से घाट परिसर छठी मईया के जयघोष से गूंज रहा था.
यह भी पढ़ें : CG News : बिहार में चल रही चुनावी पहल, सीनियर ऑब्जर्वर को भी दी गई जिम्मेदारी



