CG News : छेड़छाड़ के जुर्म में भाजपा ने हटाया पद से, मामले की जांच में जुटी पुलिस
CG News : छत्तीसगढ़ के धमतरी में भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, मामले के सामने आने के बाद पार्टी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से निरस्त कर दिया है, मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.
महामंत्री के मार्गदर्शन में लिया गया निर्णय
विधानसभा सिहावा के अंतर्गत आने वाले भाजपा मंडल बेलारगांव के अध्यक्ष मनोहर मानिकपुरी को पदमुक्त किया गया, और यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के मार्गदर्शन में लिया गया, मनोहर मानिकपुरी को दिसंबर में ही मंडल अध्यक्ष का पद सौंप दिया गया था.
भाजपा ने की कार्रवाई
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंडल अध्यक्ष पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों के कारण संगठन की छवि धूमिल हो रही थी, भाजपा ने अपने सिद्धांतों,मर्यादा और अनुशासन का हवाला देते हुए कार्रवाई की है जिसके चलते कार्यकर्ताओं में अफरा – तफरी मच गई है.
जिला अध्यक्ष के कथन
भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रेस चर्चा करते हुए कहा कि, पार्टी की छवि और अनुशासन सर्वोपरि है, उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति संगठन की मर्यादा से बाहर जाकर आचरण करता है तो उस नागरिक के विरुद्ध तत्काल और निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी.
बैस ने बताया मर्यादा बनाए रखने का कर्तव्य
बैस के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी किसी भी परिस्थिति में अनुशासनहीनता या संगठन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले आचरण को बर्दाश्त नहीं करती.
बैस ने दिए निर्देश
जानकारी के अनुसार उन्होंने जोर देते हुए बताया कि, भाजपा में व्यक्ति से बड़ा संगठन होता है और संगठन की मर्यादा बनाए रखना हर कार्यकर्ता का पहला कर्तव्य है, पार्टी सदैव ही पारदर्शिता और सख्त संगठनात्मक अनुशासन के पक्ष में रही है.

