CG News : केरल में एबीवीपी के पूर्व नेता ने दी राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी
CG News : केरल में पूर्व एबीवीपी नेता पिंटू महादेव द्वारा एक चैनल में चर्चा के दौरान राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई, जानकारी के अनुसार मामले में कांग्रेसियों में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में करीब 8 दिन पहले शिकायत दर्ज की, शिकायत के दौरान पिंटू महादेव पर एफआईआर की मांग की गई थी.
नाराज नजर आए कांग्रेसी
पुलिस द्वारा अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जिसकी वजह से सोमवार को नाराज कांग्रेसी सिविल लाइन थाना क्षेत्र पहुंचे और जमकर हंगामा किए, कांग्रेसियों ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाया, कांग्रेसी लगभग 5 घंटे तक थाने में बैठे रहे, केरल में मामले को लेकर केश दर्ज कर लिया गया है.
पूर्व विधायक के कथन
पूर्व विधायक विकाश उपाध्याय का कथन है कि, भाजपा सरकार द्वारा कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जब भी भाजपा नेता के विरुद्ध कोई टिप्पणी की जाती है तो तत्काल केश दर्ज कर लिया जाता है.
पुलिस ने नहीं किया केश दर्ज
लेकिन कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी को धमकी दी गई साथ ही सीने पर गोली मारने की बात भी कही गई लेकिन अनु व्यवस्था द्वारा इस बार कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और यह संविधान और कानून दोनों का उल्लंघन है.




