CG News : रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 105 किलो गांजा के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
CG News : रायगढ़ जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक बार फिर रायगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 105 किलो गांजा, दो लग्जरी कार और चार मोबाइल फोन समेत कुल ₹44.85 लाख की अवैध सामग्री जब्त कर तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी
जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा के कनकतुरा से दो कारों में भारी मात्रा में गांजा रायगढ़ होते हुए यूपी ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़माल रेलवे लाइन के पास बैरिकेडिंग की और दोनों संदिग्ध कारों को रोका।तलाशी के दौरान ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर (OR 17 G 4546) और ब्लैक रंग की ग्रैंड विटारा (CG 13 BB 9200) से 103 पैकेट गांजा (कुल 105 किलो) बरामद किया गया।
यूपी में बेचने की थी योजना
गिरफ्तार तस्करों की पहचान रविशंकर गौतम (उत्तर प्रदेश), विरेन्द्र सिंह उर्फ वीर सिंह (सरिया) और दीपक जोहरी (किरोडीमल नगर) के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि गांजा ओडिशा से लाया गया था और इसे उत्तर प्रदेश में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी।
छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, बस्तर में अलर्ट जारी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि विरेन्द्र सिंह के खिलाफ सरिया थाना में पहले से एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरण दर्ज हैं, वहीं दीपक जोहरी कोतरारोड थाना क्षेत्र का पुराना अपराधी है, जिस पर मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं। इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए प्रकरण में बीएनएस की धारा 111 भी जोड़ी गई है।
एसपी का बयान
एसपी दिव्यांग पटेल ने प्रेस को बताया कि यह कार्रवाई रायगढ़ पुलिस के सतर्कता का नतीजा है। “105 किलो गांजा, दो गाड़ियाँ और अन्य सामग्री जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।” उन्होंने कहा कि तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर यूपी बेचने जा रहे थे। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े : CG news : केदारनाथ गुप्ता ने संभाला छत्तीसगढ़ अपैक्स बैंक अध्यक्ष पद
