CG news : केदारनाथ गुप्ता ने संभाला छत्तीसगढ़ अपैक्स बैंक अध्यक्ष पद
CG news : छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अपैक्स बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार औपचारिक रूप से संभाल लिया। राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित भव्य पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नई दिशा देंगे केदारनाथ गुप्ता: मुख्यमंत्री साय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में सहकारिता के ऐतिहासिक योगदान की सराहना की। उन्होंने स्वर्गीय ठाकुर प्यारे सिंह लाल और स्व. लाखे जैसे सहकारिता के संस्थापकों को याद करते हुए कहा कि इन्हीं प्रयासों की नींव पर आज छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन एक सशक्त रूप में उभरा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन की शुरुआत “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ की। उन्होंने केदारनाथ गुप्ता को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए उन्हें एक अनुभवी, कर्मठ और समर्पित नेता बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुप्ता पूर्व में व्यापार प्रकोष्ठ में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं और वर्तमान में प्रवक्ता के रूप में पार्टी का मजबूती से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने यह भी रोचक तथ्य साझा किया कि सहकारिता मंत्री केदार कश्यप और नए अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता दोनों की राशि एक ही है, जिससे सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई गई।
छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, बस्तर में अलर्ट जारी
सहकारिता को मिलेगी रफ्तार
मुख्यमंत्री साय ने सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई और बताया कि वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता विभाग को विशेष प्राथमिकता दी है और इसके तहत गृहमंत्री अमित शाह को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, जिससे इस क्षेत्र में बड़े बदलाव की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आगामी छह महीनों में राज्य की 5,000 पंचायतों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जाएगा, जिससे ग्रामीणों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब बैंक स्वयं उनके पंचायत तक पहुंचेगा, जिससे किसानों और ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
अपैक्स बैंक की महत्ता पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सहकारी संस्थान है, जिसका टर्नओवर 40 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। पीएम मोदी के आह्वान पर जब 53 करोड़ लोगों ने अपैक्स बैंक में खाते खोले, तब यह बैंकिंग क्षेत्र में एक चमत्कारी परिवर्तन के रूप में देखा गया।
यह भी पढ़े : CG News : दंतेवाड़ा में खेल से बदलाव लाएंगे सचिन, 50 मैदान बनकर तैयार – आदिवासी युवाओं को मिलेगा नया मंच
