CG News : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, रायपुर में मिले दो नए मरीज
CG News : रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पांव पसारता दिख रहा है। राजधानी रायपुर में तीन दिन के अंतराल के बाद दो नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। वहीं पूरे प्रदेश में फिलहाल कुल संक्रमितों की संख्या 5 पहुंच चुकी है।
एम्स में मिला एक और मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, संक्रमितों में एक 74 वर्षीय पुरुष शामिल है जो टाटीबंद इलाके का निवासी है, जबकि दूसरी संक्रमित एक 42 वर्षीय महिला है, जो प्रेम नगर, मोवा क्षेत्र की रहने वाली और मेकाहारा अस्पताल की नर्स है। हैरानी की बात यह है कि दोनों मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका जताई जा रही है।
80 हजार की सुपारी में हत्या, 12 साल बाद मुंबई से गिरफ्तार हुआ फरार आरोपी
इनमें से एक मरीज की पहचान एम्स रायपुर की कोरोना ओपीडी में हुई है, जबकि दूसरी महिला स्वास्थ्यकर्मी है, जो राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल (मेकाहारा) में कार्यरत है।
सावधानी है जरूरी
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं। समय रहते परीक्षण और सतर्कता संक्रमण की श्रृंखला को रोकने में अहम भूमिका निभा सकती है।
यह भी पढ़े : CG News : गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में बाघ शावकों की दस्तक, जंगल में दिखे दो नन्हे मेहमान
