CG News : गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में बाघ शावकों की दस्तक, जंगल में दिखे दो नन्हे मेहमान
CG News : गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व क्षेत्र से एक सुखद खबर सामने आई है। बाघिन ने भलुआर के जंगल में दो शावकों को जन्म दिया है। यह क्षेत्र नेशनल पार्क और सोनहत रेंज की सीमा पर स्थित है। हालांकि वन विभाग को इसकी जानकारी तब मिली जब स्थानीय ग्रामीण संदीप सिंह ने खेत से लौटते वक्त इन शावकों को देखा और तस्वीर ली।
ग्रामीण ने ली तस्वीर
सूचना मिलते ही सोनहत रेंजर अजीत सिंह अपनी टीम और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बाघिन शावकों को लेकर अन्यत्र चली गई थी। बारिश के कारण पंजों के निशान भी नहीं मिल सके। इसके बावजूद ग्रामीणों ने पुष्टि की कि उन्होंने शावकों को बाघिन के साथ देखा है।
वन विभाग ने एहतियातन ग्रामीणों को उस क्षेत्र से दूर रहने और किसी भी नई जानकारी को तुरंत साझा करने की अपील की है। संभावना जताई जा रही है कि बाघिन ने अब राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र की ओर रुख कर लिया होगा, जो उक्त स्थल से मात्र 100 मीटर दूर है।
80 हजार की सुपारी में हत्या, 12 साल बाद मुंबई से गिरफ्तार हुआ फरार आरोपी
गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व की विशेषता
हाल के वर्षों में टाइगर रिजर्व से शिकार और बाघों की मौत की खबरें ही आती रही थीं, लेकिन अब इन नन्हे मेहमानों के आने से विभाग में उत्साह है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तैमोर पिंगला अभयारण्य को मिलाकर बना यह टाइगर रिजर्व देश का 56वां और तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है। इसका कोर क्षेत्र 2,049 वर्ग किलोमीटर और बफर क्षेत्र 780 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ की राजनीति में ऐतिहासिक मोड़: संघ मुख्यालय में अतिथि होंगे अरविंद नेताम
