CG News : छत्तीसगढ़ की राजनीति में ऐतिहासिक मोड़: संघ मुख्यालय में अतिथि होंगे अरविंद नेताम
CG News : छत्तीसगढ़ की राजनीति और आदिवासी समाज के लिए 5 जून 2025 एक ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज होने जा रहा है। यह दिन सामाजिक और राजनीतिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय नागपुर में पहली बार किसी गैर-भाजपाई आदिवासी नेता को प्रमुख अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 5 जून को नागपुर में आयोजित संघ के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर “प्रमुख अतिथि” बुलाया है। नेताम 3 से 5 जून तक संघ मुख्यालय में रहकर संघ की गतिविधियों को करीब से देखेंगे और संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे।
विचारधाराएं अलग, संवाद ज़रूरी
लल्लूराम डॉट कॉम से विशेष बातचीत में अरविंद नेताम ने कहा,
“यह आमंत्रण छत्तीसगढ़ और आदिवासी समाज के लिए बड़ा घटनाक्रम है। मेरी और संघ की विचारधारा अलग हो सकती है, मुद्दे भी अलग हो सकते हैं, लेकिन संवाद होना ज़रूरी है।”
नेताम ने कहा कि संघ ‘आदिवासी’ शब्द के बजाय ‘वनवासी’ कहता है, जिस पर उन्हें आपत्ति है।
“हमने यह बात पहले भी रखी है कि आदिवासी को वनवासी कहना उचित नहीं है। हमारी अपनी पूजा-पद्धति है, हमारा अपना सांस्कृतिक अस्तित्व है, जिसे मान्यता मिलनी चाहिए।”
समय से पहले मानसून की एंट्री, छत्तीसगढ़ में बारिश के रिकॉर्ड टूटे
“हमारी कोई टकराहट नहीं, लेकिन मुद्दे उठेंगे खुलकर”
नेताम ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका संघ से कोई टकराव नहीं है, लेकिन आदिवासियों के मुद्दों को लेकर वे खुलकर मंच से बात करेंगे।
“संघ का अपना दृष्टिकोण है, कार्यशैली है, लेकिन मैं चाहूंगा कि बस्तर और पूरे आदिवासी समाज के मुद्दों पर संघ गंभीरता से विचार करे।”
उन्होंने यह भी कहा कि कई आदिवासी सनातनी परंपरा को मानते हैं, और यह समाज की विविधता का हिस्सा है।
“मेरे परिवार में भी एक पक्ष सनातनी है, और मैं इसे बुराई नहीं मानता। लेकिन सभी आदिवासियों को अपनी पद्धति मानने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।”
“संघ के कई कार्यों की प्रशंसा करता हूं”
नेताम ने कहा कि वह संघ के कई कार्यों के प्रशंसक भी हैं।
“मोहन भागवत ने कई बार भारत के अहम मुद्दों को सरकार और समाज के सामने मजबूती से रखा है। मैं भी यही चाहता हूं कि हम सब मिलकर एक बेहतर भारत और छत्तीसगढ़ का निर्माण करें।”
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में अवैध अप्रवासियों पर सख्ती, लेबर वेरिफिकेशन अनिवार्य
