CG News : रायपुर एम्स के डॉक्टर से मैट्रिमोनियल साइट पर महिला ने की 46 लाख रुपए की ठगी
CG News : रायपुर एम्स के डॉक्टर राहुल कुमार रोहित से मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक महिला ने 46 लाख रुपए की ठगी की है। डॉक्टर और महिला के बीच शादी की बातचीत चल रही थी। महिला ने डॉक्टर को भरोसा दिलाया कि वे दोनों मिलकर भविष्य में गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल खोलेंगे। इस विश्वास में डॉक्टर ने महिला के बताए मुताबिक एक ट्रेडिंग साइट में 17 बार निवेश किया। बाद में जब पैसे वापस नहीं मिले तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
मामले का विवरण:
रायपुर के AIIMS अस्पताल में डॉक्टर राहुल कुमार रोहित ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक महिला से 46 लाख रुपए ठगे गए हैं। लगभग दो महीने पहले उनकी डॉक्टर राधिका मुखर्जी नाम की महिला से मैट्रिमोनियल साइट पर बातचीत शुरू हुई थी। महिला ने वॉट्सऐप कॉल पर शादी की बातें कीं और साथ में गुजरात के अहमदाबाद में मिलकर एक अस्पताल खोलने का भविष्य का प्लान बताया। महिला ने राहुल को ‘फॉरेक्स प्लस 500 ग्लोबल सीएस’ नामक ट्रेडिंग साइट में निवेश करने के लिए कहा।
शुरुआत में राहुल ने मना किया, लेकिन महिला के लगातार दबाव में आकर उन्होंने बैंक से 30 लाख रुपए का लोन लिया और करीब 16 लाख रुपए और जमा किए। इसके बाद 3 अप्रैल से 14 मई 2025 के बीच 17 बार अलग-अलग बैंकों से कुल 46 लाख रुपए इस ट्रेडिंग साइट में निवेश कर दिए। साइट पर मुनाफा दिखाकर लगभग 1 करोड़ रुपए का बैलेंस भी दिखाया गया, लेकिन जब राहुल ने पैसे निकालने की कोशिश की तो वह असफल रहे और उन्हें ठगी का शक हुआ। महिला का फोन बंद था, हालांकि उसका वॉट्सऐप अभी भी चालू है।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई है। रायपुर ASP दौलत राम पोर्ते ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : CG News : मंच पर रो पड़ीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप
