CG News : मंच पर रो पड़ीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप
CG News : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के कठौतिया गांव में आयोजित सुशासन तिहार के दौरान मंच पर उस वक्त भावुक दृश्य देखने को मिला, जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी समस्याएं सुनाते हुए फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने मंच पर मौजूद दो मंत्रियों और एक विधायक के सामने सेक्टर सुपरवाइजर चिंता तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए।
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि सुपरवाइजर उनसे पैसों की मांग करती हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं। यह घटनाक्रम कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक रेणुका सिंह की मौजूदगी में हुआ।
मंच पर भावुक प्रदर्शन
ताराबहरा ग्राम पंचायत और आसपास के क्षेत्रों से आईं कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार शिकायत की, लेकिन कोई जांच नहीं हुई। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने मौके पर ही कलेक्टर डी. राहुल वेंकट और जिला महिला बाल विकास अधिकारी राजकुमार खाती को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
पहले भी हटाई गई थीं चिंता तिवारी
अधिकारी खाती ने बताया कि एक साल पहले भी इसी तरह की शिकायत पर सुपरवाइजर को हटाया गया था, लेकिन अफसर के ट्रांसफर के बाद उन्हें फिर से पद पर बहाल कर दिया गया। अब अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनका सेक्टर बदला जाएगा और कड़ी चेतावनी दी जाएगी।
मंत्रियों का स्पष्ट निर्देश
मंच से कृषि मंत्री नेताम ने कहा, “अगर जांच में आरोप सही पाए गए, तो सुपरवाइजर को तत्काल सस्पेंड किया जाएगा।” विधायक रेणुका सिंह कार्यकर्ताओं को शांत करती दिखीं, लेकिन आक्रोशित महिलाओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि वे अब चुप नहीं बैठेंगी।
यह भी पढ़े :CG News : CM विष्णुदेव साय एक्शन मोड में: लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार और सस्पेंशन
