CG News : PWD सब इंजीनियर ₹21,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
CG News : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने ₹21,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इंजीनियर पर आरोप है कि वह एक ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में यह राशि मांग रहे थे।
जानियें पूरा मामला
ठेकेदार अंकित मिश्रा ने कार्य पूरा करने के बाद अपने बिल के भुगतान के लिए PWD कार्यालय के कई चक्कर लगाए। इस दौरान सब इंजीनियर बंजारे ने भुगतान करने के लिए उनसे ₹21,000 की रिश्वत की मांग की। रिश्वत की मांग से परेशान होकर ठेकेदार ने अंबिकापुर स्थित एसीबी कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
ठेकेदार की शिकायत की पुष्टि करने के बाद, एसीबी की टीम ने फौरन एक सुनियोजित जाल बिछाया। तय समय और स्थान पर जैसे ही सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे ने ठेकेदार से केमिकल लगे रिश्वत के नोट लिए, एसीबी की टीम ने उन्हें तत्काल मौके पर ही रंगे हाथों दबोच लिया।
घर पर भी छापा, संपत्ति की जांच जारी
गिरफ्तारी के बाद, एसीबी की टीम ने आरोपी सब इंजीनियर बंजारे के मनेंद्रगढ़ स्थित आवासीय ठिकानों पर भी छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक, टीम को घर की तलाशी के दौरान बेहिसाब संपत्ति और अवैध लेनदेन से जुड़े दस्तावेज मिलने की संभावना है।
