CG News : बिलासपुर में कांग्रेस नेता के ऑफिस के पास फायरिंग
CG News : बिलासपुर में कांग्रेस नेता और जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर के ऑफिस के पास हुई फायरिंग के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि 4 नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
CCTV फुटेज में कैद हुए हमलावर
पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में चार हमलावर नकाब पहने हुए थे और उन्होंने गोलीबारी की।फुटेज में हमलावर जोंधरा चौक की तरफ से आते हुए दिखाई दिए।हालांकि, सभी के चेहरे नकाब से ढंके होने के कारण उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
इस गोलीकांड में भाजपा नेता के ससुर सहित दो लोगों को गोली लगी है। घायलों का अपोलो अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है |
कई संदिग्ध हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से मिली जानकारी के आधार पर हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
