CG News : जशपुर में बना आधुनिक आर्चरी सेंटर ,तीरंदाजों को होगा लाभ
CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 28 अक्टूबर को जशपुर जिले के बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में बगीचा विकासखंड अंतर्गत सन्ना पंडरापाठ में तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन और एनटीपीसी के बीच एग्रीमेंट हुआ |
साय ने कहा जशपुर में तीरंदाजी के खुलेगे अवसर
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर के माध्यम से आर्चरी सेंटर की स्थापना की जा रही है, यह अत्यंत गौरव का विषय है। साय ने कहा कि जशपुर क्षेत्र के युवाओं में तीरंदाजी के प्रति अनेकों संभावनाएं हैं। इस सेंटर के खुलने से उन्हें प्रशिक्षण और संसाधनों की बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
अधिकतम ख़िलाड़ी राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे
वर्ष 2036 में भारत ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है। हमारी कोशिश होगी कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अधिकतम संख्या में शामिल हों और स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करें|
प्रतिभाशाली खिलाडियों को मिलेगी पुरस्कार राशी
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को 3 करोड़ रूपए ,रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रूपए और कांस्य पदक प्राप्त करने वालों को 1 करोड़ रूपए की पुरस्कार राशि दी जायेगी | राज्य में खेल इंडिया के नए प्रशिक्षण केंद्र शुरू किए गए हैं |
तीरंदाजी केंद्र में मुख्य सुविधाएं मिलेंगी
मुख्यमंत्री ने कहा सन्न पंडरापाठ में 10.27 एकड़ भूमि में यह अकादमी स्थापित की जाएगी। आउटडोर तीरंदाजी रेंज, खिलाड़ियों के लिए छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, खिलाड़ियों के लिए भवन, हर्बल वृक्षारोपण तथा प्रशिक्षण मैदान जैसी सुविधाएं विकसित की जाएगी।

