CG News : 26 करोड़ की बड़ी राशी सड़कों के नवीनीकरण पर सरकार करेगी खर्च
CG News : जशपुरनगर में लम्बे समय से ख़राब सड़कें शहरवासियों के लिए परेशानियों की वजह बनी हुई थीं, लेकिन अब लगभग सुधार की राह पर है.
जानिए सड़क के नवीनीकरण के लिए किसने दी राशी ?
राज्य सरकार ने 26 सड़कों के नवीनीकरण और सीसी रोड निर्माण के लिए 6 करोड़ रूपी की बड़ी राशी स्वीकृत की है, जानकारी के मुताबिक नगर पालिका ने सभी निर्माण कार्यों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर ली है.
क्या हैं मुख्य अधिकारी के कथन ?
नगर पालिका के मुख्य अधिकारी ने बताया कि, गौरव पथ को प्राथमिकता देते हुए 2 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि आवंटित की गई है, इस राशि का उपयोग बीटी रिन्यूवल अर्थात डामरीकरण के लिए किया जाएगा.
कितने हिस्सों में होगा गौरव पथ का निर्माण ?
जानकारी के अनुसार, गौरव पथ का निर्माण दो हिस्सों में किया जाएगा पहला हिस्सा महाराजा चौक से रणजीता स्टेडियम के पास दिलीप सिंह की प्रतिमा तक है, जिसके लिए 80.15 लाख रूपए स्वीकृत किये गए हैं, दूसरा हिस्सा जुदेव प्रतिमा से गम्हरिया प्रवेश द्वार तक है, जिसमें 1 करोड़ 52 लाख 60 हजार रूपए का बजट निर्धारित किया गया है.


