CG News : जसपुर जिले में क्षेत्र की दिशा और दशा बदल रही साय सरकार
CG News : जशपुर जिले में प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ शिक्षा के विस्तार की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नर्सिंग कालेज के निर्माण हेतु 8. 68 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत कर दी गयी है,
मुख्यमंत्री साय ने की घोषणा
मुख्यमंत्री साय की महतवपूर्ण घोषणा के बाद अब कार्यान्वयन किया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक बजट स्वीकृत होने के पश्चात जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी, जिसके बाद अत्याधुनिक कॉलेज भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी.
जानिए कितने सीटर प्रशिक्षण केंद्र होगा संचालित
जशपुर में राजा देवशरण जिला चिकित्सालय परिसर में 50 सीटर नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है, नया और पूर्ण सुविधाजनक नर्सिंग कॉलेज बन जाने से जो नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं उन युवतियों को बड़ी राहत मिलेगी.
कॉलेज बनने से छात्राओं को मिलेगा लाभ
जानकारी के अनुसार,उच्च स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए अब रायपुर और बिलासपुर जैसे अन्य शहरों की ओर नही जाना पड़ेगा, कॉलेज की प्रस्तावना क्षमता 40 सीट की होगी.
कैसे होगा शिक्षा स्तर में सुधार ?
जशपुर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जिले में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के कोर्से के लिए छात्राओं को जिले से बाहर नही जाना पड़ेगा, इससे शिक्षा का स्तर बेहतर होगा और स्वास्थ सेवाओं में भी बदलाव आएगा.
यह भी पढ़ें : CG News : किफायती जन आवास योजना से घर बनना हुआ सस्ता

