CG News : छत्तीसगढ़ बना सबसे तेज डिजिटल परिवर्तन करने वाला राज्य
CG News : छत्तीसगढ़ ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से देश का सबसे तेज डिजिटल परिवर्तन पूरा करने वाला राज्य बन गया है। सिर्फ एक साल के भीतर यह प्रणाली सचिवालय से लेकर तहसील पहुंच चुकी है। अगले साल तक इसे गांवों में भी लागू किया जाएग|
ई गवर्नेंस के क्षेत्र में उपलब्धी
प्रदेश ने ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है। एक साल में मंत्रालय से ब्लॉकों तक पहुंच गई सुविधा, यह प्रणाली अगले साल तक हर गांव में लागू कर दी जायेगी |
ई ऑफिस प्रणाली
ई-ऑफिस प्रणाली से प्रत्येक फाइल की स्थिति ट्रैक की जा सकती है। ई गवर्नेंस से किसी भी वहीं ई-ऑफिस में किसी भी अधिकारी द्वारा की गई नोटिंग बाद में बदली नहीं जा सकती।
प्रणाली में डेटा पूर्ण सुरक्षित
इस प्रक्रिया में सभी डाटा को मल्टीपल सर्वर्स पर सुरक्षित रखा गया है इससे किसी भी तकनीकी समस्या या सर्वर फेल होने की स्थिति में भी डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और विश्वाश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली ने ई-गवर्नेंस को वास्तविक अर्थ में डिजिटल, पारदर्शी और जवाबदेह बनाया है। ई-ऑफिस ने शासन को कागज़ से क्लाउड की दिशा में आगे बढ़ाया है। इससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता, गति और विश्वास तीनों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है|


