CG News: नए विधान सभा भवन का प्रधानमंत्री मोदी करेगे लोकार्पण , छत्तीसगढ़ राज्योत्सव
CG News: राज्योत्सव का शुभारम्भ और नए विधान सभा भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा | प्रधानमंत्री 1 नवंबर से विभिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे नया रायपुर अटल नगर में 1 नवंबर से राज्योत्सव स्थल में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव का शुभारम्भ करें गे |
शांति शिखर का लोकार्वेपण
प्रजापिता ब्रम्हकुमारी विश्विद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर भी जायें गे , वे अकादमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड ‘शांति सिखर’ का लोकार्पण करेंगे | सत्य साईं हॉस्पिटल में ह्रदय का ऑपरेशन करने वाले बच्चों से बात करें गे |
प्रधानमंत्री का दौरा
प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचे गे अगले दिन विधानसभा भवन का लोकार्पण और राज्योत्सव का शुभारम्भ करेंगे | प्रधानमत्री के दोरें को लेकर सभी तैयारियां शुरु कर दी गईं हैं, प्रधानमंत्री के प्रवास के मददे नजर ट्राफिक प्लान और पार्किंग की व्यवस्था का प्लान तैयार कर लिया गया हैं |
मेला स्थल की व्यवस्था
चौक-चौराहों को व्यवस्थित कर सजाया जाये गा | राज्योत्सव मेला स्थल में आने वाले लोगों के सुविधा लिए सेक्टरों में बाट कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं |
60 एलईडी स्क्रीन पर राज्योत्सव कार्यक्रम
राज्योत्सव मेला स्थल पर विशाल डोम बनाया जा रहा हैं , जिनमे 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जायें गी, मेला स्थल पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों के व्यवस्था की जा रही हैं | लोगों के प्रवेश के लिए दो द्वार होंगे , एक द्वार विभागीय प्रदर्शनी के लियें |
प्रधानमंत्री आवास मॉडल की प्रदर्शनी
मंच के नजदीक प्रदर्शनी लगाई जाये गी मेला स्थल पर प्रधान मंत्री आवास का मॉडल बनाया जाये गा | अधिकारीयों ने बताया कि राज्योत्सव मेला स्थल के दोनों तरफ 20 – 20 हजार वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है |
20 बेड का हॉस्पिटल और 25 एम्बुलेंस
स्वास्थ विभाग द्वारा 20 बेड का हॉस्पिटल तथा अई सी यू बनाया जा रहा है | इसके अलावा 25 अम्बुलेंस और पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था की जा रही है | राज्योत्सव स्थल पर 300 शौचालय भी बनाए जा रहे है |



