सुकमा में भी 50-50 लाख के इनामी माओवादियों ने हथियार डाले
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है। नक्सल संगठन से जुड़े करीब 100 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें शीर्ष नक्सली कमांडर राजू भी शामिल है, जिसे इलाके में रणनीति बनाने और हमलों को अंजाम देने के लिए जाना जाता था।
ये सभी नक्सली बीएसएफ कैंप पहुंचे और हथियार डालकर हिंसा का रास्ता छोड़ने का एलान किया। प्रशासन ने आत्मसमर्पण करने वालों को राज्य सरकार की पुनर्वास योजना का लाभ देने की बात कही है।
इससे पहले, सुकमा जिले में भी दो कुख्यात माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। दोनों पर 50-50 लाख रुपए का इनाम था और ये सुरक्षा बलों को लंबे समय से वांछित थे।


