CG News : छत्तीसगढ़ का चावल उत्सव फ्लॉप, सर्वर बंद होने से बढ़ी मुश्किलें
CG News : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘चावल उत्सव योजना’ पूरी तरह से विफल होती दिख रही है। प्रदेश भर के लाखों राशन कार्ड धारकों को पिछले तीन महीने का राशन यानी चावल एक साथ नहीं मिल पाया है। जून महीने में सिर्फ 48% चावल का ही वितरण हो सका, और अब NAIC वितरण सर्वर 1 जुलाई (आज) से बंद हो गया है, जिससे आगे का वितरण और भी मुश्किल हो गया है।
तैयारियों की कमी और सर्वर की समस्या
छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सर्वर को 20 जुलाई तक चालू रखने का अनुरोध किया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक, ‘चावल उत्सव योजना’ के तहत राशन कार्ड धारकों को न तो उचित मूल्य पर राशन के लिए बुलाया गया और न ही गोदामों में चावल का पर्याप्त स्टॉक मौजूद था।
कुछ जगहों से तो 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से नकद भुगतान की खबरें भी सामने आई हैं, जो साफ दर्शाता है कि योजना को बिना किसी ठोस तैयारी के लागू किया गया था। इसके अलावा, ई-पॉश मशीन का सर्वर भी इस स्कीम में बड़ी बाधा बन रहा है।
पुरानी परंपरा हुई खत्म, पारदर्शिता पर सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई ‘चावल उत्सव योजना’ के तहत हर महीने की पहली तारीख को चावल वितरण किया जाता था। यह व्यवस्था छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की धारा 7 (10) और आवंटन प्राधिकार पत्र की कंडिका 25 में उल्लेखित है।
इस वितरण कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्रों में विधायक, महापौर, पार्षद और ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच, पंच, जनपद सदस्य जैसे जनप्रतिनिधि भी शामिल होते थे। हर राशन दुकान पर निगरानी समिति का गठन अनिवार्य था, और पूरी जानकारी जनभागीदारी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रकाशित की जाती थी।
कौन है जिम्मेदार?
जानकारी के मुताबिक, तीन महीने का राशन एक साथ बांटने की यह व्यवस्था खाद्य मंत्रालय के अधिकारियों की सलाह पर शुरू की गई थी। लेकिन जब यह पूरी व्यवस्था चरमरा गई, तो आवश्यक नागरिक आपूर्ति निगम और परिवहन ठेकेदारों को दोषी ठहराया जा रहा है। हालांकि, परिवहन निविदा के दौरान चार मालवाहक की अनिवार्यता थी.
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शराब घोटाले में नया मोड़

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..