CG News : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शराब घोटाले में नया मोड़
CG News : छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें और गहराई हैं, क्योंकि EOW ने उनके खिलाफ चौथा पूरक चालान विशेष अदालत में दायर कर दिया है।इस पूरक चालान की खास बात यह है कि यह 1100 पन्नों का है, जिसमें 66 पन्नों की समरी रिपोर्ट भी शामिल है। इसमें कवासी लखमा की भूमिका को अहम बताया गया है।
ईडी ने पहले ही की थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 जनवरी 2025 को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे दो बार पूछताछ भी हो चुकी थी। ईडी की जांच में लखमा का नाम आपराधिक सिंडिकेट के एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सामने आया है।
₹2161 करोड़ के भ्रष्टाचार का खुलासा
ईडी की चार्जशीट के अनुसार, यह घोटाला छत्तीसगढ़ राज्य के आबकारी विभाग में ₹2161 करोड़ के भ्रष्टाचार से जुड़ा है। इस घोटाले की जड़ें वर्ष 2019 में अरुणपति त्रिपाठी को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CSMCL) का प्रबंध निदेशक बनाए जाने के बाद गहराईं। इसके बाद अनवर ढेबर के नेतृत्व वाले आपराधिक सिंडिकेट ने पूरे विभाग को भ्रष्टाचार के जाल में उलझा दिया।
यह भी पढ़े : CG News : कबीरधाम पुलिस बनी बदलाव की मिसाल, नक्सली क्षेत्रों में जलाई शिक्षा की रोशनी

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..