CG News : छत्तीसगढ़ में 6 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, महिलाओं की भी बड़ी संख्या
CG News : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया। सभी माओवादी माड़ डिवीजन और अमदेई एरिया कमेटी में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर 1 से 5 लाख तक का इनाम था। पुलिस के बढ़ते प्रभाव और नक्सलियों के अत्याचारों से तंग आकर उन्होंने मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया।
नक्सल उन्मूलन को बड़ी सफलता
नारायणपुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों की मेहनत और सरकार की पुनर्वास नीति रंग लाई, जब 4 महिला और 2 पुरुष माओवादियों ने बिना हथियार के आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी माड़ डिवीजन और अमदेई एरिया कमेटी में सक्रिय थे और उन्होंने अब समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की शपथ ली।
सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण
नवल सिंह, कमांडेंट 135वीं वाहिनी बीएसएफ, संजय कुमार, कमांडेंट 53वीं वाहिनी ITBP और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राबिनसन गुड़िया समेत वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह आत्मसमर्पण हुआ। आत्मसमर्पण करने वालों को ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया और राज्य की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत अन्य सुविधाएं भी दिलाई जाएंगी।
इस साल अब तक 110 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके
इस सफल अभियान के साथ ही 2025 में अब तक कुल 110 बड़े और छोटे माओवादी कैडर आत्मसमर्पण कर चुके हैं। यह न केवल सरकार की रणनीति की सफलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत है कि नक्सलियों की हिंसक विचारधारा से आदिवासी युवाओं का मोहभंग हो रहा है।
बढ़ता पुलिस प्रभाव और नक्सलियों की सच्चाई
नक्सल उन्मूलन अभियान और अति संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार खोले जा रहे पुलिस कैंपों से कानून व्यवस्था मजबूत हो रही है। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि उन्हें नक्सलियों की अमानवीय सोच, अत्याचार और स्थानीय आदिवासियों के प्रति भेदभाव ने हताश कर दिया था। बाहरी माओवादी नेतृत्व द्वारा स्थानीय युवाओं का शोषण इस मोहभंग की बड़ी वजह बन रहा है।
यह भी पढ़े : CG News : रायपुर में अमृत मिशन की देरी से पानी संकट गहराया

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..