CG News : डोंगरगढ़ में पाखंडी बाबा का पर्दाफाश, नशे और अश्लीलता का खेल
CG News : पवित्र धार्मिक स्थल डोंगरगढ़ में पुलिस ने एक ऐसे पाखंडी बाबा का भंडाफोड़ किया है, जो साधु के वेश में अश्लीलता और नशे का कारोबार चला रहा था। आरोपी की पहचान तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने 25 जून को प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित उसके तथाकथित आश्रम से गिरफ्तार किया।
रेड में मिली आपत्तिजनक सामग्री
पुलिस रेड के दौरान आरोपी के आश्रम से 2 किलो गांजा, वियाग्रा टैबलेट, सेक्स टॉय, नशीली गोलियां और विदेशी इंजेक्शन सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
तरुण अग्रवाल पिछले दो दशकों से गोवा में सक्रिय था, जहां उसने योग गुरु के रूप में विदेशी नागरिकों से संपर्क बनाकर एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया। करीब डेढ़ साल पहले वह डोंगरगढ़ लौटा और 6 करोड़ रुपए में एक फार्महाउस खरीदकर उसे ‘आश्रम’ का रूप दे दिया।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में उसने खुद को “100 देशों में भ्रमण कर चुका अंतरराष्ट्रीय योगगुरु” बताया और 10 से अधिक एनजीओ का डायरेक्टर होने का दावा भी किया। पुलिस अब उसकी विदेशी फंडिंग, बैंक खातों, पासपोर्ट और एनजीओ नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। तरुण युवाओं को योग और अध्यात्म के नाम पर आश्रम में बुलाता था और नशा कराता था। रात में फार्महाउस में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस को पहले से संदेह था। 24 जून की रात को पेट्रोलिंग के दौरान जब युवकों की आवाजाही फिर देखी गई, तब तत्काल कार्रवाई की गई।
एसडीओ आशीष कुंजाम के अनुसार, फार्महाउस से वीडियो उपकरण और विदेश से मंगवाए गए कुछ संदिग्ध बॉक्स भी मिले हैं, जिनकी साइबर सेल जांच कर रही है।
तरुण अग्रवाल डोंगरगढ़ के प्रतिष्ठित सेठ परिवार से ताल्लुक रखता है। उसका आश्रम “सेठ श्री बालकिशन प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल फाउंडेशन” के नाम पर संचालित हो रहा था। उसके बड़े भाई अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष और ठेकेदार हैं, जबकि मंझले भाई की स्थानीय स्तर पर बड़ी फॉर्च्यून शॉप है। फिलहाल आश्रम को सील कर दिया गया है और आरोपी न्यायिक हिरासत में है। पुलिस ने मामले की जांच को राज्य स्तर पर विस्तारित करने की बात कही है।
यह भी पढ़े : CG News : आपातकाल की बरसी पर कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री भूले आयोजन का नाम

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..