CG News : आपातकाल की बरसी पर कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री भूले आयोजन का नाम
CG News : देश में आपातकाल की 50वीं बरसी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसे ‘संविधान का काला दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा ज़िले के मंडी प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल भी शामिल हुए।
जानिए पूरा वाकया ?
हालांकि, कार्यक्रम के दौरान एक चौंकाने वाला वाकया देखने को मिला, जिसने मंत्री बघेल को सोशल मीडिया की सुर्खियों में ला दिया है। जब मीडिया ने उनसे कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछा, तो वे आयोजन का नाम तक नहीं बता पाए। हैरानी की बात यह रही कि मंत्री ने वहीं खड़े लोगों से ही पूछना शुरू कर दिया – “50 साल पहले क्या हुआ था?”
50 साल पहले क्या हुआ था?
यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री की इस अनभिज्ञता को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब एक मंत्री ही इस ऐतिहासिक दिन की पृष्ठभूमि नहीं जानते, तो आमजन तक संदेश कैसे पहुंचेगा?
‘आपातकाल’ शब्द नहीं लिख पाए मंत्री जी
इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान जब दयालदास बघेल को व्हाइट बोर्ड पर ‘आपातकाल’ शब्द लिखने को कहा गया, तो वे उसे भी ठीक से नहीं लिख पाए। यह दृश्य भी अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस आयोजन में साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू और विधायक दीपेश साहू भी मौजूद थे। लेकिन कार्यक्रम की गरिमा उस वक्त धूमिल होती दिखी जब मंत्री स्वयं आयोजन की मूल भावना से अनजान नज़र आए।
यह घटना न सिर्फ जनप्रतिनिधियों की ऐतिहासिक समझ पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आयोजनों के नाम पर तैयारियों और जागरूकता में कितनी गंभीरता बरती जा रही है।अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि भाजपा या मंत्री बघेल इस वायरल वीडियो और उपजे विवाद पर क्या सफाई देते हैं।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में कारोबारी विजय भाटिया को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..