CG News : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में कारोबारी विजय भाटिया को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
CG News : कथित 2100 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले में आरोपी कारोबारी विजय भाटिया को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। भाटिया ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से दायर आपराधिक मामले में रिट याचिका लगाई थी, जिस पर गुरुवार को चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई।
क्या हुआ कोर्ट में?
विजय भाटिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि जांच एजेंसी ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने भाटिया को बिना समन के गिरफ्तार किया था। वहीं, ACB की ओर से अधिवक्ता सौरभ पांडे ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद एक साल से अधिक का समय बीत चुका है, और जांच में देरी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सबूत जुटाए गए हैं और करीब 300 गवाहों से पूछताछ की गई है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता द्वारा रखी गई सभी बातों का जवाब देते हुए कोर्ट को बताया गया कि ED ने ACB को पहले अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद उसे 31 मई 2025 को दोपहर में सौंपा था, और फिर 24 घंटे के बाद रायपुर में 1 जून को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। सभी पक्षों को सुनने के बाद, हाईकोर्ट ने भाटिया की याचिका को खारिज कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, करोड़ों रुपये के इस कथित शराब घोटाले में EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने राज्य के बड़े कारोबारी विजय भाटिया को बीते 31 मई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के समय विजय अपने परिवार के साथ विदेश जाने की तैयारी में था।
EOW की जांच में यह भी सामने आया है कि भाटिया और बंसल के खातों से कांग्रेस के सीनियर नेताओं और उनके करीबी रिश्तेदारों के खातों में पैसे के ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड मिले हैं। ACB-EOW इसी एंगल पर जांच कर रही है कि शराब घोटाले का पैसा किन-किन लोगों और राजनेताओं तक पहुंचा है। इसी वजह से EOW ने पहले विजय भाटिया को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक, EOW की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि विजय ने विदेशी कंपनी की शराब सप्लाई कर 15 करोड़ रुपये से अधिक का कमीशन लिया था। घोटाले के इस पैसे को कथित तौर पर प्रॉपर्टी में भी लगाया गया है, जिसकी जांच फिलहाल जारी है।
यह भी पढ़े : CG News : संविधान हत्या दिवस पर भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..