CG News : संविधान हत्या दिवस पर भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
CG News : आज, 25 जून 2025 को, भाजपा पूरे देश में ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मना रही है। इस दिन, 1975 में लगाए गए आपातकाल को याद किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी को उस दौर से अवगत कराना है।
कांग्रेस पर अजय चंद्राकर का तीखा हमला
इस अवसर पर, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपातकाल और 1984 का सिख दंगा, ये दोनों घटनाएं कांग्रेस के ताज में नगीने के समान हैं। चंद्राकर ने आरोप लगाया कि “कांग्रेस के डीएनए में लोकतंत्र की हत्या, असुरक्षा और विरोधियों की हत्या शामिल है।” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह बात वर्तमान पीढ़ी को जानना बेहद ज़रूरी है।
चंद्राकर ने सवाल उठाया कि आपातकाल के दौरान मानव अधिकार क्यों निलंबित किए गए थे। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए आज अगर कांग्रेस माफी मांगती है, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
कांग्रेस नेतृत्व पर कटाक्ष
उन्होंने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं, भूपेश बघेल, डॉ. चरण दास महंत, दीपक बैज और टीएस सिंहदेव के बयानों पर भी निशाना साधा। चंद्राकर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “जब कांग्रेस दफन होगी, तो ये चारों अपने कंधे पर उसे ले जाएंगे।”
सचिन पायलट के बयान पर पलटवार
जब उनसे सचिन पायलट के “अंतर्कलह नहीं दिखने वाले” बयान के बारे में पूछा गया, तो चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा, “अंतर्कलह नहीं तो नेता प्रतिपक्ष लाठी किस पर चलाएंगे? हम पर चलाएंगे क्या? किसके कहने पर लाठी चलाएंगे? वहां किसके कहने पर पहुंचे? नेता प्रतिपक्ष उत्तेजित होने वाले आदमी नहीं हैं? अब कान छुपाने के लिए इनको कुछ तो पहनना ही पड़ेगा ना।”
मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर भी टिप्पणी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी अजय चंद्राकर ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर आ चुके हैं। उनके नेतृत्व में अधिवेशन होने के बाद कांग्रेस यहां क्यों हारी? उनका भाषण हुआ और भाजपा चुनाव जीती। वह भाषण देंगे और फिर हमारा चुनाव जीतने का रास्ता पुष्ट हो जाएगा।”
यह बयान कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही राजनीतिक खींचतान को दर्शाता है, खासकर 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल की 50वीं बरसी पर।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में फिर ट्रेनें प्रभावित: 6 ट्रेनें रद्द, कई लेट और रूट डायवर्ट

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..