CG News : छत्तीसगढ़ में फिर ट्रेनें प्रभावित: 6 ट्रेनें रद्द, कई लेट और रूट डायवर्ट
CG News : छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रेलवे ने एक बार फिर 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई अन्य ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं और कुछ देरी से चलेंगी। यह बदलाव रायपुर मंडल के सिलयारी-मांढर सेक्शन में रेलवे ब्रिज नंबर 403 पर स्लैब रिप्लेसमेंट और दाधापारा-बिलासपुर सेक्शन के बीच गर्डर लॉन्चिंग कार्य के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेने के कारण हो रहा है।
29 जून को रद्द रहने वाली ट्रेनें
निम्नलिखित ट्रेनें 29 जून, 2025 को रद्द रहेंगी, ट्रेन 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर (बिलासपुर से रवाना होने वाली), ट्रेन 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर (रायपुर से रवाना होने वाली), ट्रेन 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू (रायपुर से रवाना होने वाली), ट्रेन 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू (बिलासपुर से रवाना होने वाली), ट्रेन 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू (बिलासपुर से रवाना होने वाली), ट्रेन 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू (गेवरारोड से रवाना होने वाली)
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें (28 जून को)
28 जून, 2025 को ये ट्रेनें देरी से चलेंगी, ट्रेन 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस: 4 घंटे देरी से, ट्रेन 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस: 3 घंटे 30 मिनट देरी से, ट्रेन 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस: 3 घंटे 30 मिनट देरी से, ट्रेन 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस: 3 घंटे देरी से, ट्रेन 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस: 1 घंटे देरी से
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें (28 जून को)
28 जून, 2025 को इन ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा, ट्रेन 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस: दुर्ग से चलकर परिवर्तित मार्ग व्हाया गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर छपरा जाएगी। ट्रेन 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस: गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग व्हाया नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर बरौनी जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES ऐप के माध्यम से ट्रेनों की अद्यतन स्थिति जांच लें। असुविधा के लिए रेलवे को खेद है।
यह भी पढ़े : CG News : खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में CRPF जवानों ने निभाई ‘भाई की भूमिका’

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..