CG News : खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में CRPF जवानों ने निभाई ‘भाई की भूमिका’
CG News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो बदलते बस्तर की कहानी कहती है। देश के सबसे खूंखार नक्सलियों में से एक, माड़वी हिड़मा के गांव में शादी के बाद एक बेटी की विदाई CRPF कैंप में हुई, जहां जवानों ने भाई बनकर उसे भावुक विदाई दी।
नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षाबलों का भरोसा
यह विदाई इसलिए भी खास है क्योंकि यह घटना उसी गांव में हुई है जहां एक साल पहले तक नक्सलियों की हुकूमत चलती थी। जब भी सुरक्षाबल इस गांव या आसपास के इलाकों में आते थे, तो ग्रामीण डर के मारे भाग जाया करते थे। उन्हें आशंका रहती थी कि कहीं पुलिस मुठभेड़ न हो जाए। लेकिन, जब इस गांव में सुरक्षाबलों का कैंप खुला, तो विकास की नई किरण पहुंची। जवानों ने धीरे-धीरे ग्रामीणों का दिल जीता और उनका भरोसा हासिल किया।
अब ग्रामीण बेझिझक कैंप पहुंचते हैं और जवानों से बातचीत करते हैं। मंगलवार को इसी गांव की एक बेटी की शादी हुई, और उसकी विदाई में पूरा गांव उमड़ पड़ा।
भावुक विदाई: जब CRPF जवान बने ‘भाई’
विदाई के समय बेटी खुद अपने परिवार और गांववालों के साथ CRPF कैंप पहुंची। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर नाचते-गाते हुए ग्रामीण भी उनके साथ थे। कैंप में बेटी ने अफसरों और जवानों से मुलाकात की, उनके पैर छुए और जवानों ने भाई बनकर उसे आशीर्वाद दिया, नजर उतारी और खुशी से जमकर थिरके। यह इस गांव के लिए एक ऐतिहासिक और भावुक पल था।
वन मंत्री केदार कश्यप ने साझा किया वीडियो
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने इस विदाई का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर साझा किया है। उन्होंने लिखा है, “CRPF 150वीं बटालियन के जवानों ने पूरी आत्मीयता के साथ बहन को नेग दिया, आशीर्वाद दिया और खुशी से झूम उठे। जहां कभी सन्नाटा था, वहां अब प्रेम, अपनापन और सुरक्षा का उजाला फैल रहा है। यह बदलते बस्तर की तस्वीर है।”
यह घटना दर्शाती है कि कैसे सुरक्षाबल न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि स्थानीय समुदायों के साथ मजबूत रिश्ते बनाकर क्षेत्र में शांति और विश्वास का माहौल भी बना रहे हैं।
यह भी पढ़े : CG News : शिवनाथ नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, बैंक कर्मचारी की मौत – टायर फटने से हादसा

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..