CG News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान, भूपेश बघेल ने चरणदास महंत पर साधा निशाना
CG News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस इन दिनों गहरे आंतरिक मतभेद और संगठनात्मक तनाव से जूझ रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट इन हालात को सुधारने के लिए दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं, जहां वे लगातार मैराथन बैठकें कर रहे हैं। मगर पायलट की मौजूदगी में ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है।
भूपेश बघेल ने महंत पर साधा निशाना
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान माहौल उस समय गर्मा गया, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री पर सवाल उठाने से बचते हैं। भूपेश ने कहा, “महंत जी सरकार के खिलाफ खुलकर नहीं बोलते। जब वे नेता प्रतिपक्ष हैं तो उन्हें सरकार को चुनौती देनी चाहिए।”
भूपेश बघेल ने पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कोई भी नेता मनमाने बयान देता है, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि राजनांदगांव में एक नेता ने उनके खिलाफ बयान दिया, मगर पार्टी ने कोई कदम नहीं उठाया।
नवा रायपुर में अमित शाह का ऐलान, 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का दावा
एकजुटता पर सवाल
बघेल ने सभी नेताओं से सरकार को टारगेट करने और एकजुट होकर जनता के मुद्दों पर लड़ने की अपील की। उनका कहना था कि जब तक कांग्रेस जनता से सीधे जुड़कर सत्ता पक्ष से जवाब नहीं मांगेगी, तब तक भरोसा नहीं जीता जा सकेगा।
इस बयानबाज़ी पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा, “पहले सरकार को सीधे घेरा जाता था, अब सत्ता के लोगों पर कोई सीधा सवाल ही नहीं उठता।”
बैठक में प्रदेश के विधायक, जिलाध्यक्ष, संगठन पदाधिकारी और विभाग प्रमुख मौजूद थे, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी नेताओं के बीच के विवाद और आरोप-प्रत्यारोप ने।
यह भी पढ़े : CG News : कोरबा में भू-माफियाओं का आतंक: जेसीबी लेकर पहुंचे कब्जा करने, विरोध पर युवक की जमकर पिटाई
