CG News : कोरबा में भू-माफियाओं का आतंक: जेसीबी लेकर पहुंचे कब्जा करने, विरोध पर युवक की जमकर पिटाई
CG News : छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा में भू-माफियाओं की दबंगई चरम पर है। अब ये माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए खुलेआम जेसीबी लेकर पहुंच रहे हैं और जो भी विरोध करता है, उसकी सरेआम पिटाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां विरोध करने पर एक युवक की बेरहमी से मारपीट की गई। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
निगम की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे आरोपी
यह घटना सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे स्थित निगम की खाली जमीन पर हुई, जहां तीन आरोपी — मनोज चौहान, बिट्टू चौहान और पिंटू चौहान — जेसीबी लेकर पहुंचे और जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद विनोद साहू और उनके बेटे ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
छत्तीसगढ़ में ACB का एक्शन, JE से बरामद हुए रिश्वत के नोट
वायरल वीडियो में दिखी दबंगई की तस्वीर
इस पूरी घटना की तस्वीरें वहीं लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक को घेरकर मार रहे हैं और जमीन पर गिराकर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
मामले की पुष्टि करते हुए सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और गैरकानूनी कब्जा करने के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही गई है।
यह भी पढ़े : CG News : बिलासपुर में 70 लाख की ठगी: नौकरी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दो वारदातें, युवती समेत आरोपी फरार
