CG News : कांकेर मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
CG News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 22 जून को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले राज्य में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। कांकेर जिले के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के आमाटोला जंगलों में DRG और BSF की संयुक्त टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला नक्सली को मार गिराया गया।
मुठभेड़ में हथियार और नक्सली सामग्री जब्त
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि आमाटोला और कलपर इलाके में 15-20 नक्सलियों का समूह सक्रिय है, जो सुरक्षा बलों पर हमला करने, निर्माण कार्यों को बाधित करने और तेंदूपत्ता खरीदी को प्रभावित करने की योजना बना रहा था। इसके बाद DRG और BSF की टीम को क्षेत्र में ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया, जहां गहन जंगलों में यह मुठभेड़ हुई।
कांकेर एसपी आईके एलिसेला ने बताया कि ढेर की गई महिला नक्सली प्रथम दृष्टया ‘कंपनी नंबर 07’ की सदस्य प्रतीत होती है। मुठभेड़ के बाद 303 राइफल, देसी बीजीएल लॉन्चर, वॉकी-टॉकी, 7 कारतूस सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
अमित शाह का 22 जून को छत्तीसगढ़ दौरा
इसी बीच, गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे राज्य में नक्सल हिंसा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे, साथ ही नक्सल विरोधी अभियानों की प्रगति पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी लेंगे।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ पुलिस, BSF, CRPF और अन्य केंद्रीय बलों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को एक हाई-लेवल समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दौरे की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह रायपुर के साथ-साथ बस्तर का दौरा भी कर सकते हैं, जो लंबे समय तक नक्सल प्रभावित इलाका रहा है।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोविड का खतरा, रायपुर में एक दिन में 10 नए केस
