CG News : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोविड का खतरा, रायपुर में एक दिन में 10 नए केस
CG News : छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है, खासकर राजधानी रायपुर में मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में रायपुर में 10 नए कोविड मरीज मिले हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, पिछले तीन दिनों में पूरे प्रदेश में कुल 34 नए केस रिपोर्ट हुए हैं।
अब तक छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 150 हो गई है, जिनमें रायपुर से 76 और बिलासपुर से 37 केस सामने आए हैं। वर्तमान में 55 एक्टिव केस हैं, जबकि 94 मरीज स्वस्थ होकर ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड की डेली ग्रोथ रेट 23.1% और रिकवरी रेट 56.41% दर्ज की गई है।
JN.1 वैरिएंट से पहली मौत की पुष्टि
कोविड के नए वैरिएंट JN.1 का खतरा भी अब राज्य में दस्तक दे चुका है। राजनांदगांव के एक मरीज की मौत कोविड से हो चुकी है, जिसकी रिपोर्ट में JN.1 संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि मरीज पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था।
छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
अस्पतालों में तैयारियों की कमी
तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों की तैयारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं। राजधानी रायपुर के DKS अस्पताल में सिर्फ 60% ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध है, जबकि बाकी 40% सप्लाई निजी एजेंसियों से सिलेंडरों के ज़रिए की जा रही है। राज्य के अन्य प्रमुख अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं, जिससे हालात बिगड़ने की आशंका है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सर्दी, खांसी या सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की तत्काल स्क्रीनिंग और कोविड जांच कराई जाए। वर्तमान में प्रदेश के 9 से अधिक जिलों में कोविड संक्रमण फैल चुका है, जिनमें रायपुर सबसे अधिक प्रभावित है।
विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 10 दिनों में राज्य में कुल मरीजों की संख्या 208 के पार जा सकती है, जिनमें से करीब 29 केस रायपुर से ही आ सकते हैं।
यह भी पढ़े : CG news : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, रायपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
