CG News : बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: इंश्योरेंस के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
CG News : छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने एक बड़ी ठगी के मामले का खुलासा करते हुए इंश्योरेंस फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया है। ये ठग खुद को एक फर्जी बीमा कंपनी IRDR का अधिकारी बताकर लोगों से लाखों की ठगी कर रहे थे।
बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इस पूरे मामले की जानकारी एसपी शलभ सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि बस्तर में रहने वाले रिटायर्ड बैंक मैनेजर आनंदराव देशमुख ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे 20 लाख रुपये की ठगी की गई है। आरोपियों ने बंद इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान दिलाने का झांसा देकर उन्हें अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए।
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला,जून अंत तक फिर से शुरू होगी चरण पादुका योजना
शिकायत मिलते ही बस्तर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू करते हुए नोएडा में तीन दिन तक कैंप किया और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। अंततः दो आरोपियों – लवकुश और राहुल कुमार – को दबोच लिया गया।
पुलिस ने दो ठगों को दबोचा
पुलिस ने उनके कब्जे से 7 मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड्स और अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को यह भी अंदेशा है कि इस गिरोह ने देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की कई ठगी की वारदातें की हैं।
यह भी पढ़े : CG News : रायपुर रेलवे स्टेशन से जुड़ी बड़ी खबर: टिकट काउंटर की लोकेशन बदली
