CG News : रायपुर रेलवे स्टेशन से जुड़ी बड़ी खबर: टिकट काउंटर की लोकेशन बदली
CG News : रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल से एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी साइड स्थित आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर (UTS/PRS) को अस्थायी रूप से 17 जून 2025 को दोपहर 3 बजे के बाद शिफ्ट किया जाएगा।
अब प्लेटफॉर्म 7 के बाहर मिलेगा टिकट
रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह काउंटर अब प्लेटफॉर्म नंबर 7 के बाहर, पार्किंग क्षेत्र के पास संचालित किया जाएगा। नई लोकेशन से यात्री 18 जून 2025 से आरक्षित और अनारक्षित टिकट ले सकेंगे।रेलवे ने बताया कि यह बदलाव स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है, जिससे स्टेशन पर यात्रियों को भविष्य में बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला,जून अंत तक फिर से शुरू होगी चरण पादुका योजना
यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड लोकेशन की जानकारी अवश्य लें और किसी असुविधा से बचें।
यह भी पढ़े : CG News : सरकारी कर्मचारियों के लिए नई उपस्थिति प्रणाली लागू
