CG News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अवैध सागौन तस्करी का भंडाफोड़, वन विभाग ने 16 बड़ी बल्लियां जब्त कीं
CG News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के ग्राम बालधर में सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी की सूचना पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग ने छापा मारकर अवैध रूप से रखी गई सागौन की 16 विशाल बल्लियां जब्त की हैं, जिनकी लंबाई 21 से 30 फीट के बीच है।
तस्करी पर वन विभाग का शिकंजा
इस कार्रवाई का नेतृत्व वन मंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद के निर्देशन में किया गया। वन विभाग की टीम ने ग्राम बालधर निवासी मिथलेश सूर्यवंशी के घर और बाड़ी की तलाशी ली, जहां भारी मात्रा में लकड़ियां छुपाकर रखी गई थीं।
जानकारी के अनुसार, इस इलाके में लगातार अवैध वनोपज कटाई और भंडारण की गतिविधियां सामने आ रही थीं, जिस पर वन विभाग पैनी निगरानी रखे हुए था। आखिरकार मुखबिर की सूचना पर यह बड़ी कार्रवाई की गई, जिससे तस्करों में हड़कंप मच गया है।
नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार: छत्तीसगढ़ में 90% इलाका मुक्त
बरामद हुआ कीमती सागौन
वन विभाग द्वारा जब्त की गई लकड़ियों का बाजार मूल्य लाखों रुपये में आंका जा रहा है। विभाग द्वारा आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर भविष्य में और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : CG News : ओडिशा में जूनियर शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन, नियमितीकरण और बाल वाटिका में नियुक्ति की उठी मांग
