CG News : ओडिशा में जूनियर शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन, नियमितीकरण और बाल वाटिका में नियुक्ति की उठी मांग
CG News : भुवनेश्वर, 6 जून 2025 — ओडिशा में हजारों जूनियर शिक्षक अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए। भुवनेश्वर के लोअर पीएमजी स्क्वायर पर हुए इस प्रदर्शन में शिक्षकों ने सरकार से वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित शिक्षकों को जल्द से जल्द नियमित करने की मांग की।
नियमितीकरण की मांग तेज़
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लंबे समय से सेवा में रहते हुए भी उन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं मिली है, जिससे उनका भविष्य अनिश्चित बना हुआ है। इसके साथ ही शिक्षकों ने राज्य सरकार से नव-स्थापित बाल वाटिका परियोजनाओं में शिक्षकों की भर्ती की भी मांग की है।
बाल वाटिका परियोजना को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत प्रारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य है — Foundational Literacy and Numeracy (FLN) को मजबूती देना और प्रारंभिक कक्षाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना।
क्या दिल्ली से छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई सौगात? मुख्यमंत्री का अचानक दौरा चर्चा में
सरकार पर दबाव बढ़ा
ओडिशा सरकार ने हर ग्राम पंचायत में गोदाबरिश आदर्श प्राथमिक स्कूल खोलने का ऐलान किया है, लेकिन शिक्षक संगठनों का कहना है कि बिना पर्याप्त स्टाफ के ये लक्ष्य अधूरे रह जाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
यह भी पढ़े : CG News : दंतेवाड़ा में 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 2 इनामी माओवादी भी शामिल – मुख्यधारा में लौटे
