CG News : दंतेवाड़ा में 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 2 इनामी माओवादी भी शामिल – मुख्यधारा में लौटे
CG News : छत्तीसगढ़ में लगातार चल रहे आक्रामक एंटी नक्सल ऑपरेशन का असर अब ज़मीन पर दिखने लगा है। दंतेवाड़ा में शुक्रवार को 2 इनामी नक्सलियों समेत कुल 7 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। ये सरेंडर लोन वर्राटू अभियान के तहत हुआ, जिसमें आत्मसमर्पण करने वाले सभी ने समाज की मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया।
दो इनामी माओवादी भी शामिल
ये सभी नक्सली बोदली, उतला, पोमरा, बेचापाल, डुंगा और पल्लेवाया आरपीसी क्षेत्रों में सक्रिय थे। इन्होंने बंद सप्ताह के दौरान सड़कें खोदना, पेड़ काटना, बैनर-पोस्टर लगाना, पाम्फलेट बांटना जैसी गतिविधियों में भाग लिया था।
क्या दिल्ली से छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई सौगात? मुख्यमंत्री का अचानक दौरा चर्चा में
नक्सलियों को मिला पुनर्वास पैकेज
सरेंडर के बाद सभी को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण, कृषि भूमि, और अन्य पुनर्वास सुविधाएं भी दी जाएंगी।डीआईजी और एसपी गौरव राय समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में यह आत्मसमर्पण हुआ।
यह भी पढ़े : CG News : कोरबा में युवक ने चलती ट्रेन के सामने किया जानलेवा स्टंट, वीडियो वायरल
