CG News : “जीपीएम ग्रीनाथॉन 2025” में दौड़िए प्लास्टिक को हराने और प्रकृति को बचाने के लिए!
CG News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2025 को मरवाही वनमंडल द्वारा “जीपीएम ग्रीनाथॉन 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन और आमजन में हरित जीवनशैली को बढ़ावा देना है। इस वर्ष की थीम है – “Run to Beat Plastic, Breathe to Live Fantastic”, जो स्वच्छ और स्वस्थ जीवन के लिए प्लास्टिक से दूरी और प्रकृति के साथ सामंजस्य का संदेश देती है।
धमतरी को 213 करोड़ की सौगात, CM विष्णु देव साय ने की विकास कार्यों की घोषणा
मरवाही में जागरूकता की दौड़
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे डीएफओ कार्यालय, मडना डिपो से होगी। इसमें दो श्रेणियों में दौड़ आयोजित की जाएगी – 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन और 5 किलोमीटर की फन रन, जिसमें हर आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। यह दौड़ सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम होगी।
हाल ही में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और वनमंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद द्वारा इस कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया गया। इसी अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत वृक्षारोपण और पौधों का वितरण भी किया जाएगा, जिससे पर्यावरण के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना को बल मिलेगा।
यह भी पढ़े : CG News : सूरजपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों अवैध निर्माण ढहाए गए
