CG News : सूरजपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों अवैध निर्माण ढहाए गए
CG News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार सुबह प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। शहर के सुभाष चौक से महगवां चौक तक के मार्ग पर बने दर्जनों अवैध दुकानों और मकानों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान नगर पालिका, राजस्व विभाग और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की।
सुभाष चौक से महगवां चौक तक अभियान
प्रशासनिक अमला जेसीबी मशीनों और अन्य संसाधनों के साथ सुबह से ही मौके पर मौजूद रहा। सड़कों के दोनों ओर बनाए गए अवैध निर्माणों को तोड़ा गया, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
कोरबा में ग्रामीण आवास योजना से बदली हजारों परिवारों की तस्वीर
अतिक्रमण पर तगड़ा एक्शन
इस कार्रवाई के दौरान किसी भी संभावित विरोध या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हालांकि, अब तक कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कदम सड़क चौड़ीकरण और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। आगे आने वाले दिनों में शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : CG News : बिलासपुर के राशन दुकानों में 54 लाख की हेराफेरी, 16 लोगों को नोटिस
