CG News : बिलासपुर के राशन दुकानों में 54 लाख की हेराफेरी, 16 लोगों को नोटिस
CG News : बिलासपुर के पांच शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 54.28 लाख रुपये के चावल, शक्कर और नमक की हेरा-फेरी उजागर होने पर खाद्य विभाग ने NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष अमितेश राय, पार्षद पति जुगल किशोर गोयल सहित 16 लोगों को नोटिस जारी किया है। ये सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित करने वाली समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंधक या विक्रेता के पदों पर हैं।
संचालकों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
खाद्य नियंत्रक ने नोटिस के जरिए उन्हें चेतावनी दी है कि खाद्यान्न नहीं लौटाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राशन दुकानों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। इसमें कांग्रेस नेताओं व उनके रिश्तेदारों ने उचित मूल्य की दुकानों में राशन की हेराफेरी की।
जांच में खाद्यान्न कम मिलने के बाद इन दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर उनके खिलाफ रिकवरी की तैयारी की जा रही है। अमितेश राय द्वारा संचालित खैर माता खाद्य सुरक्षा पोषण सहकारी समिति (वार्ड 42) में 23 सितंबर 2024 को जांच के दौरान 295.49 क्विंटल चावल, 2.60 क्विंटल शक्कर, 3.35 क्विंटल नमक कम पाया गया। दुकान को निलंबित कर दूसरे दुकान में अटैच करने पर 285.48 क्विंटल चावल कम मिला। सत्यापन में भी इतनी ही कमी पाई गई, जिसकी कीमत 11 लाख 98 हजार 20 रुपये है। 7 मई को दुकान के विक्रेता, अध्यक्ष अमितेश राय और सचिव रामकुमार कश्यप को नोटिस दिया गया था। एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई। अब फिर से नोटिस जारी किया गया है।
80 हजार की सुपारी में हत्या, 12 साल बाद मुंबई से गिरफ्तार हुआ फरार आरोपी
सस्पेंड और नोटिस का दौर जारी
वार्ड 38 टिकरापारा की जय मातादी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार में 9 मार्च 2022 को जांच में 191.40 क्विंटल चावल और 0.62 क्विंटल शक्कर की कमी पाई गई थी, जिसकी कीमत 8 लाख 5 हजार 939 रुपये है। दुकान निलंबित कर, संचालन समिति के अध्यक्ष शरद केशरी, प्रबंधक जुगल किशोर गोयल और विक्रेता मुकुल चौहान को नोटिस दिया गया था।
नेहरू नगर की मां अन्नपूर्णा उचित मूल्य दुकान में भी 182.32 क्विंटल चावल और 1.18 क्विंटल नमक की कमी मिली, जिसकी कीमत 7 लाख 66 हजार 288 रुपये है। अध्यक्ष गीतांजली यादव, सचिव कमल रजक और विक्रेता रविंद्र यादव को नोटिस दिया गया है। सभी मामलों में खाद्यान्न वापस न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, रायपुर में मिले दो नए मरीज
