CG News : बस्तर में अवैध रेत उत्खनन का वीडियो सामने आया
CG News : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में अवैध रेत उत्खनन और तस्करी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार खुद वन मंत्री केदार कश्यप के गृहग्राम में नारंगी नदी से अवैध रेत खनन का वीडियो सामने आया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक चंदन कश्यप ने मौके से JCB और हाईवा समेत कई गाड़ियाँ पकड़ी हैं।
कार्रवाई से बचते अधिकारी – पूर्व विधायक का आरोप
पूर्व विधायक चंदन कश्यप ने आरोप लगाया है कि रेत खनन में इस्तेमाल हो रही JCB वेदवती कश्यप के नाम पर है, जो कि जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और मंत्री केदार कश्यप की भाभी हैं। वे पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की पत्नी भी हैं। चंदन कश्यप का कहना है कि वे 20 मई को जनसंपर्क और कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे, तभी बड़े आमाबाल गांव में नारंगी नदी के किनारे अवैध घाट पर रेत खुदाई होती देखी।
जब छत्तीसगढ़ CM पूरे मंत्रिमंडल सहित हुए गिरफ्तार, केंद्र से मांग रहे थे मदद
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा और अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने मौके से हाईवा क्रमांक CG 17 KV 0715 को भी पकड़ा, जो मोहम्मद आसिफ के नाम पर पंजीकृत है।
मौके पर मौजूद उपसरपंच ने बताया कि सरपंच और अन्य पंचायत सदस्यों द्वारा रेत उत्खनन करने वालों को कई बार मना किया गया, लेकिन अवैध खुदाई अब भी बेरोकटोक जारी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन शिकायतों को अनदेखा कर रहा है और उत्खनन करने वालों को खुली छूट दे दी गई है।
खनिज विभाग ने दी सफाई – अभी जानकारी नहीं
जब इस पूरे मामले को लेकर खनिज विभाग के अधिकारी से सवाल किया गया कि रेत उत्खनन कौन लोग कर रहे थे, तो उन्होंने कहा कि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, पूर्व विधायक चंदन कश्यप ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और जिला प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि अगर इस अवैध गतिविधि पर जल्द रोक नहीं लगाई गई, तो यह स्थानीय पर्यावरण और ग्रामीणों की आजीविका पर गहरा असर डालेगा।
यह भी पढ़े : CG News : झीरम घाटी नक्सली हमले की 12वीं बरसी, अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर तीखा हमला
