CG News : झीरम घाटी नक्सली हमले की 12वीं बरसी, अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर तीखा हमला
CG News : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की झीरम घाटी में 12 साल पहले हुए भीषण नक्सली हमले की आज 12वीं बरसी है। इस हमले में कांग्रेस के 27 नेताओं और कार्यकर्ताओं की जान गई थी। हालांकि एक दशक से ज्यादा समय बीतने के बाद भी मामले की जांच पूरी नहीं हो सकी है, जिससे यह मुद्दा लगातार सियासी चर्चाओं में बना रहता है।
विधायक चंद्राकर का कांग्रेस पर हमला
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने झीरम हमले की बरसी पर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, “झीरम में मारे गए सभी नेताओं को मेरी श्रद्धांजलि। लेकिन कांग्रेस न्याय नहीं दिला सकी। भूपेश बघेल को न जांच से मतलब है, न न्याय से – उन्हें केवल राजनीति करनी है।” चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल जब तक राजनीति में हैं, तब तक ‘झीरम-झीरम’ बोलते रहेंगे, लेकिन असल मुद्दों से कभी वास्ता नहीं रखेंगे।
विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस में लौट रहे पुराने नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस में ‘ऑपरेशन लोनवर्राटू’ जैसा कुछ चल रहा है, जो अब स्थगित हो गया है। जैसे नक्सलियों के लिए घर वापसी का अभियान चलता था, वैसे ही कांग्रेस में भी कभी अभियान चलता है, कभी बंद हो जाता है।”
दुर्ग में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 63 वर्षीय महिला गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब किसी का कोई वजूद नहीं बचा है। “जब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ही कोई असर नहीं है, तो बाकी नेताओं की तो बात ही क्या।”
‘बस्तर की सड़कें अच्छी हैं, कांग्रेस स्केटिंग करे’
छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा शुरू की जा रही ‘न्याय पदयात्रा’ को लेकर भी अजय चंद्राकर ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को पदयात्रा करनी है या स्केटिंग, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अब तो बस्तर की सड़कें इतनी अच्छी बन गई हैं कि कांग्रेस स्केटिंग कर सकती है। पदयात्रा से सिर्फ थकान होगी, न कोई नतीजा निकलेगा, न जनसमर्थन मिलेगा।”
झीरम घाटी हमला: अभी भी अधूरी जांच
साल 2013 में झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को निशाना बनाया था, जिसमें कई वरिष्ठ नेता मारे गए थे, जिनमें महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल और नंदकुमार पटेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस घटना की जांच 12 साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है, जिससे पीड़ित परिवारों को न्याय की प्रतीक्षा है।
यह भी पढ़े : CG News : सड़क हादसा टला: सारंगढ़-बिलाईगढ़ में ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर को मारी टक्कर
