CG News : सड़क हादसा टला: सारंगढ़-बिलाईगढ़ में ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर को मारी टक्कर
CG News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। यह घटना बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत पवनी स्थित अटल चौक के पास सुबह करीब 5 बजे घटी। ग्राम पंचायत पचरी से एक ट्रैक्टर ईंट लेकर टुंडरी गांव की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर में सवार मजदूरों और चालक ने अटल चौक पर चाय पीने के लिए गाड़ी को किनारे खड़ा किया था।
सुबह-सुबह हुआ हादसा
चाय पीने के दौरान अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक CG 07 CM 4799) ने पीछे से खड़े ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर में लदी ईंटें बिखर गईं और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर में सवार सभी लोग — गुलश, गुलचंद, महेश बंजारे (तीनों निवासी ग्राम बिसनपुर) और चालक सुरित (निवासी ग्राम पचरी) — पहले ही नीचे उतर चुके थे, जिससे किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।
छत्तीसगढ़ में मौसम ने दिखाया नया रूप, मई में बादल और बारिश ने तोड़ी गर्मी की परंपरा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक भटगांव से गिधौरी की ओर जा रहा था और घटना के बाद करीब 100 मीटर आगे जाकर रुका। मौके पर चाय पी रहे अन्य लोग भी तुरंत वहां से भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन वाहन को काफी क्षति पहुंची है।
यह भी पढ़े : CG News : अंबिकापुर एयरपोर्ट से अब सिर्फ हफ्ते में तीन दिन उड़ान
