CG News : CM विष्णुदेव साय एक्शन मोड में: लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार और सस्पेंशन
CG News : छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तहत गांव-गांव का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में जहां उन्होंने एक सब इंजीनियर को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाते हुए “गेट आउट” कह दिया, वहीं मुंगेली में दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
GPM में पेयजल संकट पर नाराज़ हुए मुख्यमंत्री
सीएम साय चुकतीपानी नेवसा गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों से सीधा संवाद किया गया। लोगों ने बताया कि गांव के 27 हैंडपंपों में से कई खराब हैं और नल-जल योजना अधूरी पड़ी है। यह सुनते ही मुख्यमंत्री ने मंच से PHED विभाग के सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को बुलाया और सार्वजनिक रूप से जमकर फटकार लगाते हुए कहा:
“प्रधानमंत्री की यह योजना हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए है। इसे हल्के में लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। या तो काम करो, नहीं तो सस्पेंड होने को तैयार रहो। गेट आउट।”
मुख्यमंत्री की इस सख्ती पर ग्रामीणों ने तालियों और नारों से समर्थन जताया।
मुंगेली में भी हुई कड़ी कार्रवाई
देर शाम मुख्यमंत्री मुंगेली पहुंचे, जहां उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान दो अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया:
- एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आर.के. मिश्रा – मनियारी और पथरिया जलाशय परियोजना की लापरवाही के चलते निलंबन
- जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) जगदीश शास्त्री – GPM में खराब बोर्ड परीक्षा परिणाम के चलते निलंबन
मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश
मुख्यमंत्री साय ने चेतावनी दी “अब लापरवाही का समय खत्म हो चुका है। या तो काम करिए, या फिर सजा भुगतने को तैयार रहिए। तंत्र को अब जवाबदेह होना पड़ेगा।”
यह भी पढ़े : CG News : डबरी में डूबे दो मासूम, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम में रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
