CG News : डबरी में डूबे दो मासूम, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम में रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
CG News : रविवार दोपहर सरगुजा जिले के रघुनाथपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सिलसिला गांव में खेलते समय दो मासूम बच्चों की डबरी (पानी से भरे गड्ढे) में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान सूरज गिरी (5 वर्ष) और जुगनू गिरी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
पोस्टमॉर्टम के लिए मांगे गए 10-10 हजार रुपए
मृत बच्चों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है कि रघुनाथपुर हॉस्पिटल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अमन जायसवाल ने पोस्टमॉर्टम के बदले 10-10 हजार रुपए की मांग की। परिजन शवों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे, लेकिन वाहन की सुविधा न मिलने पर वे बाइक से ही शवों को वापस गांव ले गए।
परिजनों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस सेवा को 6-7 बार कॉल किया गया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इससे आक्रोशित परिजनों ने बच्चों को खुद ही बाइक पर हॉस्पिटल पहुंचाया।
डॉक्टर और बीएमओ पर उठे सवाल
हालांकि, बीएमओ डॉ. राघवेंद्र चौबे ने रिश्वत के आरोपों को नकारते हुए कहा कि परिजन स्वयं शव लेकर जाना चाहते थे। उन्होंने दावा किया कि किसी बिचौलिए द्वारा यह बात फैलाई गई कि डॉक्टर को पैसा दिया जाए और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बिना चीर-फाड़ के दी जाए।
डॉक्टर बॉन्ड रिलीव, बीएमओ सस्पेंड
मामला मीडिया में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने लुंड्रा बीएमओ को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही डॉ. अमन जायसवाल को तत्काल प्रभाव से बॉन्ड रिलीव कर दिया गया। राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
इस दर्दनाक घटना ने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बच्चों की मौत, पोस्टमॉर्टम में देरी और वाहन सुविधा के अभाव जैसी स्थितियों ने व्यवस्था की संवेदनशीलता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
यह भी पढ़े : CG News : भिलाई में बड़ी कार्रवाई, पहचान छिपाकर रह रहे बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार
