CG News : भिलाई में बड़ी कार्रवाई, पहचान छिपाकर रह रहे बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार
CG News : दुर्ग पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने भिलाई में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपती को गिरफ्तार किया है। दोनों फर्जी दस्तावेज के सहारे वर्षों से भारत में रह रहे थे। महिला घरेलू काम करती थी, जबकि उसका पति इंडस्ट्री में नौकरी कर रहा था।
STF प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सुपेला की कांट्रैक्टर कॉलोनी में छिपे इन घुसपैठियों की जानकारी मिलने के बाद टीम ने दबिश दी। पूछताछ में महिला ने खुद को ‘ज्योति’ और पति ने खुद को ‘रासेल शेख’ बताया, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि महिला का असली नाम शाहिदा खातून (35) है।
वीजा समाप्त, फिर भी देश में रुके
शाहिदा और रासेल ने 2017 में शादी की थी और पासपोर्ट-वीजा लेकर भारत में दाखिल हुए। महिला का वीजा 2018 और रासेल का 2020 में ही खत्म हो गया था, फिर भी वे छिपकर रह रहे थे। भिलाई में रहते हुए शाहिदा ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और यहां तक कि नया पासपोर्ट तक बनवा लिया था। वे वॉट्सएप और इंटरनेट कॉल के जरिए बांग्लादेश से लगातार संपर्क में थे।
पहले भी घुसी थी भारत में
जांच में यह भी सामने आया कि शाहिदा 2009 में अवैध रूप से भारत आई थी और पश्चिम बंगाल से होते हुए मुंबई में मजदूरी करने लगी थी। वहीं उसकी मुलाकात रासेल से हुई। दोनों ने बाद में शादी की और बांग्लादेश लौटकर फिर वैध दस्तावेज से भारत आए, लेकिन कभी वापस नहीं गए। रासेल दिल्ली में लूट के एक मामले में आरोपी रह चुका है। पुलिस अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच कर रही है।
लगातार चल रही STF की कार्रवाई
STF ने चार दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को भी एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया गया था, जो पिछले दो वर्षों से फर्जी पहचान के सहारे रह रही थी। पुलिस वेरिफिकेशन न कराने के चलते मकान मालिक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। दंपती से जुड़े हर पहलू की बारीकी से पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़े : CG News : छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की, शादी न कराए जाने को लेकर उपजा था विवाद

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..