CG News : छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की, शादी न कराए जाने को लेकर उपजा था विवाद
CG News : खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम से एक दिल दहला देने वाला पारिवारिक हत्याकांड सामने आया है। शुक्रवार रात आपसी विवाद के दौरान छोटे भाई ने बांस की बल्ली से पीट-पीटकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। आरोपी राकेश मंडावी की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि उसके बड़े भाई प्रदीप मंडावी ने जानबूझकर उसकी शादी नहीं कराई। इसी रंजिश ने इस रिश्ते को हिंसा में तब्दील कर दिया।
मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वारदात रात के समय घर में हुई, जब दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हुई और मामला इतना बढ़ गया कि राकेश ने घर में रखी बांस की बल्ली उठाकर प्रदीप पर हमला कर दिया। सिर पर हुए जोरदार वार के चलते प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।
तीन भाइयों का त्रासदीभरा अतीत
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक प्रदीप तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। कुछ वर्ष पहले मंझले भाई ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, और अब छोटे भाई राकेश ने हत्या जैसा संगीन अपराध कर लिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
पुलिस ने शुरू की जांच
खैरागढ़ की एसडीओपी आशा रानी ने बताया कि आरोपी राकेश की तलाश के लिए पुलिस ने गांव में दबिश दी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन राहत: गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..